एक आशा एक विश्वास हो तुम
मेरी अविरल खुशी का एहसास हो तुम
मेरा रोजा मेरा उपवास हो तुम
मेरी प्रार्थना मेरी अरदास हो तुम
मेरे जीवन के उपवन में पलाश हो तुम
कभी न साथ छोड़े वो आस हो तुम
मेरी धडकन मेरी सांस मेरी प्यास हो तुम
मेरी धरती मेरा आकाश हो तुम
अब और क्या कहूँ, क्या मांगूं प्रिये
जब हमेशा के लिए मेरे पास हो तुम.
-दीपक
17-अगस्त-2012